Loading...

महिला IPS को अजित पवार ने फोन पर धमकाया VIDEO:बोले- एक्शन रोको

अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा के बीच हुई बातचीत पढ़ें..

अजित पवार: उन्होंने रिक्वेस्ट की ना।

आईपीएस कृष्णा: हां, तो हमको उनको मदद करना ही है।

अजित पवार: सुनो... सुनो मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि ये रुकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोले कि अजित पवार ने यह सब रुकवाने के लिए कहा, क्योंकि अभी मुंबई का माहौल खराब हुआ है, उसे प्राथमिकता देना है। मेरा नंबर दो उनको।

आईपीएस कृष्णा: आप एक काम कीजिए, मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए।

अजित पवार: एक मिनट... मैं तेरे पर एक्शन लूंगा। आप मुझे डॉयरेक्टर कॉल करने के लिए कहती हो।

आईपीएस कृष्णा: मुझे कैसे पता ये आपका नंबर है। जो आप बोल रहे हैं मैं समझ रही हूं, सर।

अजित पवार: तुझे मुझे देखना है ना, तेरा वॉट्सएप नंबर देता हूं, मुझे कॉल करो, मैं यहां से बोल देता हूं।

आईपीएस कृष्णा: ठीक है सर।

अजित पवार: मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना, इतना आपको डैरिंग हुआ है क्या।

आईपीएस कृष्णा: मुझे कुछ पता नहीं है सर, मैं समझ रही हूं।

अजित पवार: आपका नंबर दे दो, मैं डायरेक्ट कॉल करता हूं।

पार्टी का दावा- वीडियो जानबूझकर लीक किया गया

NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि घटना दो दिन पुरानी है। वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है। अजित पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था, बल्कि हो सकता है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को डांटा हो। तटकरे ने कहा कि अजित पवार अपनी सीधी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। कभी भी किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं।

Image Gallery