Loading...

किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और झटके सबसे ज्यादा विकेट; इन प्लेयर्स के सिर सजा ताज

टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2025 में हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम रहा। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में कुल 187 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। पांचवें मैच में उन्होंने 42 गेंदों में कुल 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। वहीं दूसरे टी20 मैच में भी 34 गेंदों में कुल 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ताज क्विंटन डिकॉक के सिर सजा। उन्होंने चार मैचों में कुल 156 रन बनाए, जिसमें 90 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा। भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 46 गेंदों में कुल 90 रनों की पारी खेली थी और उनकी वजह से ही अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से जीत दर्ज की थी। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था।

IND vs SA के बीच 2025 में हुई T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स:

बल्लेबाज देश रन
तिलक वर्मा भारत 187
क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका 156
हार्दिक पांड्या भारत 142
एडन माक्ररम साउथ अफ्रीका 110
अभिषेक शर्मा भारत 103

वरुण चक्रवर्ती ने किया शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच साल 2025 में हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ताज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के सिर सजा है। उन्होंने चार मैचों में कुल 10 विकेट झटके। पांचवें टी20 मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किए। पूरी सीरीज में अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लुंगी एनगिडी ने हासिल किए। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 6 विकेट हासिल किए। इस तरह से सीरीज में वरुण ने उनसे ज्यादा कुल 4 विकेट झटके।

IND vs SA के बीच 2025 में हुई T20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स:

गेंदबाज देश विकेट
वरुण चक्रवर्ती भारत 10
लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका 6
ओटनेल बार्टमैन साउथ अफ्रीका 5
अर्शदीप सिंह भारत 5
जसप्रीत बुमराह भारत 4
लुथो सिपामला साउथ अफ्रीका 4