Loading...

Russia Ukraine War: रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल से किया हमला, पोलैंड के पास यूक्रेनी शहर में मचाई तबाही

बेहद घातक है रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल

ओरशेनिक मिसाइल रूस की सबसे घातक हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक मानी जाती है। आवाज की रफ्तार से 10 गुना ज्यादा रफ्तार वाली इस मिसाइल को रोकना लगभग नामुमकिन है। इसकी रेंज 5 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। मिसाइल की इतनी रेंज होने का मतलब यह है कि रूस पूरे यूरोप को निशाना बना सकता है। यह मिसाइल इतनी घातक है कि बड़े इलाके में तबाही मचा सकती है।

रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया कब्जा

खबरें इस तरह की भी हैं कि रूस की फौज ने यूक्रेन ने एक और शहर लीव पर कब्जा कर लिया है। इस हमले से थोड़ी देर पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने बड़े हमले की आशंका जताई थी। जेलेंस्की ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर नागरिकों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने की अपील की थी।