Loading...

चुनाव से पहले MVA और अजित गुट को झटका, 20 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल

अजित पवार की एनसीपी को झटका

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद हुए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम को भाजपा के संगठनात्मक विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। अजित पवार गुट की एनसीपी से जिन प्रमुख नेताओं ने भाजपा का दामन थामा, उनमें पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष उषा वाघेरे, प्रशांत शितोले, पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, पूर्व महापौर राजू मिसाल, पूर्व विपक्ष नेता विनोद नाडे, समीर मसुलकर और नवनाथ जगताप शामिल हैं। 

नगर निगम चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज करेगी भाजपा

मुंबई में हुए एक कार्यक्रम का नेतृत्व बोसरी से भाजपा विधायक महेश लांडगे और चिंचवड़ से विधायक शंकर जगताप ने किया। विधायक महेश लांडगे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण के नेतृत्व में लोगों का भरोसा भाजपा की विकास राजनीति पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी नगर निगम चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज करेगी।

विधायक शंकर जगताप ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ एक औद्योगिक और आईटी हब के रूप में पहचाना जाता है। यहां रोजगार के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि नए नेताओं के साथ मिलकर शहर के विकास की रफ्तार और तेज होगी।