Loading...

फौजी फिल्मों के नाम रहेगा 2026 का जनवरी, 2 बड़ी फिल्मों पर टिकी नजरें, पिता और बेटे दोनों की फिल्में देंगी दस्तक

साल के पहले ही दिन रिलीज होगी इक्कीस

दिवंगत एक्टर और अपने समय के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' में आखिरी बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने कमाल का और अपनी जिंदगी का आखिरी रोल भी किया है। बीते दिनों उनके निधन के बाद इस किरदार की झलकियां मेकर्स ने दिखाई थीं और लोगों के दिलों में उतर गई थीं। अब साल 2026 के पहले महीने के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और इसमें अगसत्या नंदा ने लीड रोल निभाया है। साथ ही जयदीप अहलावत भी कहानी में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी असल जिंदगी के किरदार से प्रेरित है जिसका नाम है अरुण खेत्रपाल। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट अरुण देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता हैं। उन्ही के किरदार को अगस्त्या नंदा ने निभाया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉलीवुड को कैसी शुरुआत दिला पाती है। 

बॉर्डर-2 पर टिकी हैं सभी की नजरें

वहीं भारतीय सेना की जांबाजी का पर्याय बनी फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ये फिल्म लोगों के दिलों में ऐसी उतरी कि आज तक लोग इसे भूले नहीं हैं। फिल्म में सनी देओल के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन अब इसी फिल्म का सीक्वल 'बॉर्डर-2' अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी सुमित अरोड़ा ने जेपी दत्ता के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में सनी देओल भी नजर आएंगे और उनके साथ नई जनरेशन के एक्टर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। फिल्म में सोनम बाजवा, परमवीर चीमा, मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी खास किरदारों में रंग भरते दिखेंगे। हालांकि अब देखना होगा कि बॉर्डर-2 अपने करिज्मा को बनाए रखने में कितना सफल हो पाती है।