Loading...

Tulsi Pujan Diwas 2025: तुलसी पूजन दिवस कब मनाया जाएगा 24 और 25 दिसंबर? जानें सही डेट और पूजा नियम

तुलसी पूजन 2025 डेट

इस साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। तुलसी की विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही घर से हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। आपको बता दें कि तुलसी पूजन हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। वहीं तुलसी विवाह कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर होती है। इस दिन तुलसी माता का भगवान शालिग्राम के साथ विवाह किया जाता है।

तुलसी पूजन विधि

  • तुलसी पूजन के दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें।
  • इसके बाद तुलसी के आसपास वाली जगह को साफ करें और गंगाजल छिड़क दें।
  • इसके बाद तुलसी में जल अर्पित करें और कुमकुम का तिलग लगाएं।
  • फिर तुलसी माता को लाल चुनरी और फूल-माला अर्पित करें।
  • तुलसी के पास घी का दीपक और धूप जलाएं।
  • तुलसी माता को मिठाई और फलों का भोग लगाएं।
  • अब तलुसी जी की 3 या 7 बार परिक्रमा करें और मंत्र का जाप करें।

तुलसी पूजन के समय इन नियमों का करें पालन 

  • बिना स्नान किए तुलसी को स्पर्श न करें
  • तुलसी में कभी भी सूर्यास्त के बाद जल न चढ़ाएं
  • रविवार, अमावस्या और एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित न करें और न ही छुएं
  • तुलसी में शाम के समय घी का दीया जलाएं। ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।