Loading...

OPPO Reno 15 Pro Mini कब होगा भारत में लॉन्च, समय और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OPPO Reno 15 Pro Mini कब होगा भारत में लॉन्च, समय और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

OPPO Reno 15 Pro Mini कब होगा भारत में लॉन्च, समय और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी को लेकर जो ताजा इंफॉर्मेशन सामने आई हैं उससे ऐसा ही लगता है कि कंपनी इस फोन को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। जानिए क्या समय बताया गया है-

Written By: Meenakshi Prakash@meenakshiprakas
Published : Dec 21, 2025 11:19 am IST, Updated : Dec 21, 2025 11:21 am IST
Oppo 13 प्रो - India TV Hindi
Image Source : OPPOओप्पो 13 प्रो

OPPO Reno 15 Pro Mini: OPPO Reno 15 Pro Mini भारत में ओप्पो का अगला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होने वाला है और इस फोन के बारे में ताजा लीक में कुछ जानकारी सामने आई हैं। इसके बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई हैं जो इस फोन के भारत में लॉन्च के बारे में संभावित डिटेल्स रिवील करते हैं और साथ ही कुछ हार्डवेयर डिटेल्स भी बताते हैं। हालांकि ओप्पो की तरफ से इस डिवाइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जो ताजा इंफॉर्मेशन सामने आई हैं उससे ऐसा ही लगता है कि कंपनी इस फोन को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है।

लीक हुईं ये खास डिटेल्स

एक टिप्सटर Gadgetsdata के मुताबिक जो बातें रिवील की गई हैं उसके मुताबिक ओप्पो की इस रेनो लाइनअप के अंतर्गत इस इस कॉम्पेक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना है। इस डिवाइस को आधिकारिक तौर पर Reno 15 Pro Mini कहा जाएगा। टिप्सटर के मुताबिक ये फोन दिसंबर 2025 के आखिर में ये जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। इस हैंडसेट के साथ जो मॉडल नंबर एसोसिएट हुआ है उसको CPH2813 बताया जा रहा है, वो इस बात का संकेत है कि ये भारतीय वेरिएंट होने वाला है।

OPPO Reno 15 Pro Mini स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

इस फोन के कुछ और संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर मिलने की बात कही जा रही है। इससे इसकी प्रीमियम पोजिशनिंग होने का संकेत मिल रहा है जबकि इसको ज्यादातर मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस से छोटा होने का हिंट मिल रहा है। ओप्पो ने पहले ही अपने हालिया लॉन्च किए डिवाइस में हाई-एंड मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इस फोन के भी इसी ट्रेंड को फॉलो करने का इशारा मिल रहा है।

डिस्प्ले से जुड़े संभावित डिटेल्स

डिस्प्ले की बात की जाए तो 6.32-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिलेगा जो कि 1.5K रेसॉल्यूशन से लैस होगा, साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलने की उम्मीद है। इसकी छोटी स्क्रीन साइज इसे थोड़ा अलग बनाती है खासकर इस दौर में जब सारे फ्लैगशिप फोन में 6.7-इंच या इससे ज्यादा की स्क्रीन मिल रही हो। हालांकि ये छोटी स्क्रीन साइज OPPO Reno 15 Pro Mini के पक्ष में जा सकती है, खासतौर से उन यूजर्स के लिए जो बिना स्क्रीन क्वालिटी से समझौता किए हुए ऐसे फोन चाहते हैं जिन्हें आसानी से हैंडल किया जा सके।

कैमरा 

कैमरा के बारे में देखें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 200MP का मेन सेंसर हो सकता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है जो 3.5 गुना तक ऑप्टिकल जूम कर सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मिलने की भी रिपोर्ट मिली है।