क्या होगा नाम और चुनाव चिन्ह? ममता को टक्कर देंगे हुमायूं कबीर, आज करेंगे नई पार्टी ऐलान
दरअसल, बंगाल की राजनीति में समीकरण बदल रहे हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले नौशाद सिद्दीकी ने इंडियन सेकुलर फ्रंट या आईएसएफ बनाई थी। नौशाद सिद्दीकी विधायक भी बने थे। अब 2026 के चुनाव से पहले हुमायूं कबीर भी अपनी नई पार्टी बना रहे हैं। हुमायूं कबीर आज, सोमवार को दोपहर 1 बजे मिर्जापुर के मोड़ पर जनसभा से नए पार्टी की घोषणा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार उनकी पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी' हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करेंगे, इससे पहले 2016 में जब हुमायूं कबीर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़े थे तब उनका चुनाव चिन्ह "टेबल" था। सूत्रों के मुताबिक, अपने नए दल के लिए 'टेबल'सिंबल ही वे चुनाव आयोग से मांगेंगे। अगर वह प्रतीक नहीं मिला तो दूसरी पसंद "जोड़ा गुलाब" है।
