Loading...

जोश में घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी भी लहराया, इन स्टॉक्स की चांदी

  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जोश में घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी भी लहराया, इन स्टॉक्स की चांदी

जोश में घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी भी लहराया, इन स्टॉक्स की चांदी

चुनिंदा सेक्टर्स की मजबूती और ब्रॉडर मार्केट की भागीदारी से सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में लगभग 0.5% की बढ़त देखी गई, जो निवेशकों का सकारात्मक रुझान और रिस्क लेने की रुचि को दर्शाता है।

Edited By: Sourabha Suman@sourabhasuman
Published : Dec 22, 2025 09:46 am IST, Updated : Dec 22, 2025 10:50 am IST
सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल गुड्स, मेटल और आईटी सेक्टर सबसे मजबूत प्रदर्शन करता दिखा।- India TV Paisa
Photo:PTIसेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल गुड्स, मेटल और आईटी सेक्टर सबसे मजबूत प्रदर्शन करता दिखा।

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सुबह 9 बजकर 30 मिनट के आस-पास बीएसई सेंसेक्स 480.91 अंक की तेजी के साथ 85,410.27 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 162.45 अंक की तेजी के साथ 26,128.85 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, हिंदाल्को, टेक महिंद्रा, टीसीएस और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज प्रमुख रहे, जिन्होंने सूचकांक को ऊपर उठाने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

इन प्रमुख शेयरों में उतार-चढ़ाव

दूसरी तरफ दबाव बनाने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर और सिप्ला शामिल रहे, जहां निवेशकों ने मुनाफावसूली की। 30-सेंसेक्स कंपनियों में से, इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल सबसे ज़्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड ही पीछे रहने वाली कंपनियां थीं। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल गुड्स, मेटल और आईटी सेक्टर ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया, इनमें करीब 1% की तेजी दर्ज की गई, जिसने पूरे बाजार को मजबूती प्रदान की।

निवेशकों की संपत्ति में तेजी से उछाल

निवेशकों की संपत्ति में तेजी से उछाल आया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सत्र के ₹465.8 लाख करोड़ से बढ़कर ₹471 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया, जिससे एक ही दिन में ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ। भारतीय शेयर बाजार इससे पहले शुक्रवार, 19 दिसंबर को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए थे, जिससे चार दिन से जारी गिरावट का सिलसिला खत्म हो गया। इसे स्थिर रुपये, पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और बैंक ऑफ़ जापान की उम्मीद के मुताबिक पॉलिसी के नतीजों से सपोर्ट मिला।

एक्सपर्ट की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि मार्केट साल के आखिर में रैली की ओर बढ़ रहा है। दो फैक्टर जो इस रैली को तेज कर सकते हैं, वे हैं रुपये में तेज़ रिकवरी और एफआईआई का कैश मार्केट में खरीदार बनना। ये दोनों फैक्टर जो एक-दूसरे को मज़बूत करते हैं, मार्केट में शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स और ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।

शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे बढ़ा

विदेशी फंड के प्रवाह और घरेलू इक्विटी में पॉजिटिव ट्रेंड के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 89.45 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कॉर्पोरेट डॉलर के प्रवाह और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने से निवेशकों की भावना को और सपोर्ट मिला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.53 पर खुला, फिर इसमें कुछ सुधार हुआ और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.45 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 53 पैसे बढ़कर 89.67 पर पहुंच गया था।