Loading...

NH-52 पर मिट्टी में दबा मिला शव, तौलिए से बंधे थे आंख और मुंह; सनसनीखेज हत्या से मचा हड़कंप

होटल कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी तब हुई जब हाईवे के पास स्थित एक होटल के कर्मचारी को पास से गुजरते हुए भारी दुर्गंध आई। शक होने पर जब उसने पास जाकर देखा, तो मिट्टी के ढेर से शव का हिस्सा दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना रतननगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनिवास और डीएसपी सुनील झाझड़िया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

आंखें-मुंह बंधे, गले में रस्सी का निशान

पुलिस और एफएसएल टीम ने जब शव के ऊपर से मिट्टी हटाई, तो रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर सामने आया। मृतक युवक की आंखें और मुंह तौलिए से मजबूती से बंधे हुए थे। गले पर रस्सी से घोंटने के गहरे निशान मिले, जिससे साफ जाहिर है कि युवक की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है। शव करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे वह गलने लगा था।

शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आस-पास आंकी जा रही है। पुलिस को मौके से या शव की तलाशी में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। चेहरा तौलिए से ढका होने और शव के पुराना होने के कारण फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले को ब्लाइंड मर्डर मानकर तफ्तीश कर रही है।

घटना की सूचना पर डीएसपी सुनील झाझड़िया भी मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को रतननगर थाना की मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से हर संभव साक्ष्य जुटाकर इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।