Loading...

UP पुलिस में SI और ASI पदों पर भर्ती: सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जान लें यहां

सबसे पहले आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 537 पदों को भरा जाएगा। इसमें सब इंस्पेक्टर(गोपनीय ) के 112 पद। एएसआई (क्लर्क ) पोस्ट के लिए 311 पद और एसआई लेखा के लिए 114 पद शामिल हैं।

सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

एसआई, एएसआई (क्लर्क ) और एसआई लेखा पदों पर सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी, इस विवरण को निम्नवत बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • सब इंस्पेक्टर(गोपनीय )- इसके लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4200, लेवल 6 के तहत 35400 रुपये -112400 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 
  • एएसआई (क्लर्क )- इसके लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2800, लेवल 5 के तहत 29200 रुपये - 92300 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
  • एसआई लेखा- इसके लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2800, लेवल 5 के तहत 29200 रुपये - 92300 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि?

UP पुलिस में निकली SI और ASI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 है। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट 19 जनवरी 2026। वहीं, जमा किए गए शुल्क के समायोजन की लास्ट डेट 22 जनवरी 2026 है।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नोटिस वाले सेक्शन में जाएं। 
  • इसके बाद वहां मौजूद संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने आपको पंजीकृत करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और फिर उसे सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।