हिमाचल के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:अब तक सामान्य से 19% ज्यादा बरसात, मानसून सीजन में 105 की मौत |
हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। राज्य के 3 जिलों में आज (मंगलवार को) भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिला के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं ऊना, बिलासपुर, कांगडा, कुल्लू और मंडी जिला में भी एक दो स्थानों पर तेज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला के जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा 54 मिलीमीटर, धर्मशाला में 16 और शिमला में 7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने अगले कल यानी बुधवार को भी ऊना, चंबा, कांगडा, मंडी और शिमला जिला में एक- दो स्थानों पर तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 17 जुलाई को ऊना, चंबा, कांगडा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिला, 18 जुलाई को चंबा, कांगडा और कुल्लू जिला में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
787 करोड़ की संपत्ति नष्ट
प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून से 14 जुलाई) की भारी बारिश व बादल फटने से 787 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। इसी तरह 105 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से लैंडस्लाइड, बाढ़ व बादल फटने से 24 लोगों की जान गई है, जबकि 34 लोग लापता है। 44 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है।
मानसून सीजन में 19% ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। 1 जून से 14 जुलाई के बीच 203 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 242 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंडी जिला में सामान्य से 91 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में 325.1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 621.4 मिलीमीटर बरसात हुई।
शिमला में सामान्य से 77% ज्यादा बरसात
शिमला में भी सामान्य से 77 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शिमला में 198.2 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश की अपेक्षा में इस बार 351.6 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं। किन्नौर और लाहौल स्पीति दो जिले ऐसे है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई है।
एक सप्ताह में सामान्य से 23% कम बारिश
वहीं, बीते एक सप्ताह की बात करें तो प्रदेशवासियों ने भारी बारिश से राहत की सांस ली है। 7 से 14 जुलाई के बीच नॉर्मल बारिश 58.5 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 45 मिलीमीटर बादल बरसे है, जोकि सामान्य से 23 प्रतिशत कम है। इस अवधि में मंडी में सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा यानी 88.3 मिलीमीटर बारिश की अपेक्षा 121.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।