Loading...

'जेलर 2' में इस सुपरस्टार की होगी एंट्री, रजनीकांत संग धुआंधार एक्शन करते आएंगे नजर

जेलर 2 में इस एक्टर की होगी एंट्री

शिव राजकुमार ने कहा कि वह इस हफ्ते 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और जनवरी के दूसरे हफ्ते के लिए भी शूटिंग डेट्स प्लान की गई हैं। यह अपडेट ऐसे समय आया है, जब सीक्वल को लेकर अलग ही बज बना हुआ है, जो 2023 में 'जेलर' की सफल रिलीज के बाद आ रही है। एक्टर ने बताया कि उनकी भागीदारी ज्यादा अहम होगी और उन्होंने अपने रोल को एक लंबा कैमियो बताया। बिहाइंडवुड्स से बात करते हुए शिव राजकुमार ने कहा, 'जेलर 2 वहीं से शुरू होगी जहां 2023 की फिल्म खत्म हुई थी। इस फिल्म में मेरा रोल कैमियो से ज़्यादा है। मैंने एक दिन शूटिंग की है। मैं 8, 9 और 10 जनवरी को फिर से शूटिंग करूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जेलर एक यूनिवर्सल कंटेंट था। डायरेक्टर नेल्सन ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी उम्र के हिसाब से सही रोल में बहुत समझदारी से इस्तेमाल किया। इसीलिए यह फिल्म हर राज्य में मेगा हिट हुई।'

जेलर 2 कब होगी रिलीज?

'जेलर 2' एक अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं। नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2023 की हिट जेलर का सीक्वल होगी। शिव राजकुमार के अलावा, मोहनलाल, विजय सेतुपति, विद्या बालन, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य जैसे एक्टर्स के भी इसमें दिखने की उम्मीद है। यह फिल्म अगस्त 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।