गूगल पर 67 टाइप करें, फिर देखें आपकी स्क्रीन पर क्या होती है इंटरेस्टिंग चीज, मजा आ जाएगा
खुद सर्च करके देखिए क्या होता है 67 टाइप करने पर
गूगल सर्च बार पर 67 या 6-7 टाइप करते ही आपके कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन हिलने लगती है यानी कुछ सेकेंड के लिए कांपने लगती है और ये देखकर कई बार कुछ यूजर्स चौंक गए कि कहीं उनके डिवाइस में कोई दिक्कत तो नहीं आ गई। हालांकि ये कोई बग या परेशानी नहीं है केवल गूगल की एंटरटेन करने की कुछ ट्रिक्स का हिस्सा है जो कि एक मजेदार ईस्टर ऐग की तरह हिलने वाला वायरल मीम ट्रेंड से इंस्पायर्ड गूगल का फीचर है।
सिर्फ एंटरटेनमेंट करने के लिए है ये फीचर
ये केवल यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर 'brainrot' स्लैंग का पार्ट है और सिर्फ एंटरटेनमेंट करने के लिए है ना कि घबराने के लिए। 67 टाइप करने के बाद चंद सेकेंड के लिए शेक करने के बाद आपकी स्क्रीन पहले जैसी हो जाती है और अगर नहीं होती है तो इसे रिफ्रेश या बैक करके देखें, ये पहले की तरह सामान्य हो जाएगी।
इसे कैसे देख सकते हैं-
- अपने फोन या कंप्यूटर पर Google खोलें
- सर्च बार में 67 लिखें और एंटर दबाएं या टैप करें
- आपके फोन या लैपटॉप, कंप्यूटर की स्कीन टेढ़ी-मेढ़ी होकर कांपने लगेगी और शेक करेगी।
- मात्र चंद सेकेंड बाद ही स्क्रीन नॉर्मल हो जाएगी।
