ब्रेड के अंदर छिपाकर हो रही कोकीन की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई महिला को पकड़ा
1.20 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
पुलिस ने नाइजीरियाई महिला के पास से 121 ग्राम कोकीन जब्त की है। जब्त की गई कोकीन की अनुमानित कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कोकीन ब्रेड की लोफ/कवर के भीतर बनाये गए खोखले हिस्सों में पैक की गई थी, ताकि सामान्य तलाशी में पकड़ी न जा सके। आरोपी कथित तौर पर निजी बसों से मुंबई-बेंगलुरु यात्रा करती थी और रास्ते में कोकीन को ब्रेड के भीतर छुपाकर लाती थी।
कैसे होती थी सप्लाई?
जांच अधिकारियों के अनुसार, नाइजीरियाई महिला को मुंबई में एक पुरुष सहयोगी से नशा मिलता था। उसे कोकीन को बेंगलुरु में दूसरे नाइजीरियाई नागरिक को ख़ुद हाथों-हाथ सप्लाई करने के लिए कहा गया था ताकि कूरियर आदि से होने वाली पकड़ से बचा जा सके। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले वर्ष छात्र वीज़ा पर नई दिल्ली आई थी लेकिन किसी शैक्षणिक संस्थान में दाख़िला नहीं लिया।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने महिला को कैसे पकड़ा?
इसके बाद वह लंबे समय तक मुंबई और उसके उपनगरों जैसे घाटकोपर, अंबावाड़ी और नालासोपारा में ठहरती रही और वहीं से ड्रग तस्करी में शामिल रही। CCB को सूचना थी कि यह महिला निजी बस से मुंबई से बेंगलुरु आकर वर्तूर के पास एक स्थानीय ड्रग पेडलर/खरीदार से मिलने वाली है, जिसके बाद टीम ने उसे बेंगलुरु पहुंचते ही दबोच लिया।उसकी निशानदेही पर वर्तूर क्षेत्र के पास निर्धारित नाइजीरियाई खरीदार को भी पकड़ा गया, जिसे बाद में भारत से डिपोर्ट कर दिया गया।
