Loading...

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से छेड़छाड़, रिलेशनशिप से मना किया तो युवक ने जमकर पीटा, कपड़े फाड़ने की भी कोशिश

शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था युवक

​पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान नवीन कुमार एन. (पुत्र नारायणस्वामी) के रूप में हुई है, जो यलहंका तालुक के बिल्लमारनहल्ली गांव का निवासी है। आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ज्ञानभारती थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से परिचय बढ़ाया था। वह युवती का पीछा करता था और उसे जबरन प्यार करने के लिए मजबूर कर रहा था। मना करने पर वह उसे अपशब्द कहता और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

युवती के सिर, पीठ और गर्दन पर वार

​यह मामला तब गंभीर हो गया जब 22 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:20 बजे आरोपी युवती के पीजी (पेइंग गेस्ट) आवास के पास पहुंच गया। वहां उसने युवती के साथ मारपीट की और उसके सिर, पीठ और गर्दन पर वार किया। आरोपी ने युवती के कपड़े खींचकर उन्हें फाड़ने की भी कोशिश की और मौके से फरार हो गया।

​पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

​पीड़िता द्वारा 22 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराने के बाद, ज्ञानभारती पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023 की विभिन्न धाराओं (74, 75, 76, 78, 79 और 351(2)) के तहत मामला दर्ज किया। ​मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इस ​जांच टीम को मिली सफलता

​यह सफल ऑपरेशन दक्षिण-पश्चिम विभाग की डीसीपी (DCP) अनीता बी. हद्दन्नवर (IPS) और केंगेरी उप-विभाग के एसीपी (ACP) बसवराज तेली के मार्गदर्शन में चलाया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक रवि एम.एस., उप-निरीक्षक विजय कुमार एस.एम., किरण कुमार जी.के. और स्टाफ सदस्य हनुमंत व ओमकार कुलकर्णी शामिल थे।