नए साल पर BSNL का खास ऑफर, इस प्लान में फ्री मिल रहा 100GB डेटा, यूजर्स की हुई मौज
BSNL का खास ऑफर
BSNL India ने अपने आधिकारिक X हैंडल से BiTV के प्लान में मिलने वाले ऑफर की घोषणा की है। यह ऑफर 24 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2026 तक मिलेगा। इसमें यूजर्स को फ्री चैनल के साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। BSNL BiTV प्लान की बात करें तो यह 251 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है, जिसमें कई प्रीमियम टीवी चैनल भी शामिल हैं। साथ ही, इसमें 23 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें जियो हॉटस्टार, सोनी लिव आदि शामिल है।
फ्री डेटा ऑफर
BSNL ने नए साल के मौके पर अपने कुछ प्रीपेड प्लान के साथ फ्री डेटा ऑफर दिए जाने की घोषणा की है। यूजर्स को कंपनी के चुनिंदा 2GB और 2.5GB डेली डेटा वाले प्लान में अब क्रमशः 2.5GB और 3GB डेली डेटा मिलेगा। कंपनी ने अपने STV 225, STV 347, STV 485 और PV 2399 वाले प्लान में यह ऑफर दिया है। 225 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली अब 2.5GB की बजाय 3GB डेटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
BSNL के 347, 485 और 2399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 2GB डेली डेटा की बजाय 2.5GB डेटा ऑफर किया जाएगा। ये प्रीपेड प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आते हैं। सरकारी कंपनी के ये प्रीपेड प्लान क्रमशः 50 दिन, 72 दिन और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
