JEE Main 2026 के कैंडिडेट्स को 7 जनवरी से पहले अप्लोड करना होगा यह जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां जानें पूरी डिटेल
कौन सा दस्तावेज कैसे करना है अप्लोड?
आपको पहले उस अतिरिक्त दस्तावेज के बारे में बताते हैं जो जनवरी तक अप्लोड करना है। बता दें कि कैंडिडेट्स को 'फोटो वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट' को अप्लोड करना है जिस पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। कैंडिडेट्स को पहले तो jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2026 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा और इसके बाद वहां से सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना होगा।
इतना करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा और हाल की एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लगानी होगी। इतना करने के बाद अब कैंडिडेट को उस पर अपने स्कूल या फिर कॉलेज के प्रिंसिपल या फिर हेडमास्टर के हस्ताक्षर करवाने होंगे। यह सब जब हो जाए तो फिर उसको स्कैन करके एक PDF के तौर पर JEE Main कैंडिंडेट लॉग इन के जरिए मिले लिंक पर 7 जनवरी से पहले उसे अप्लोड करना होगा।
यह जरूरी जानकारी भी जान लीजिए
अभी भी दो जरूरी जानकारियां आपके लिए जानना जरूरी है। पहली जानकारी यह है कि आपको यह ध्यान देना है कि हस्ताक्षर को इस तरह करवाना होगा कि वो फॉर्म और फोटो, दोनों पर नजर आए। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कैंडिडेट को परीक्षा के दिन अपने एग्जाम सेंटर पर उस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की असली कॉपी को लेकर जाना होगा जिसे चेक किया जाएगा।
