UP: चर्च में धर्मांतरण के आरोप पर बजरंग दल का हंगामा, पादरी पर टूटी भीड़, नोकझोंक के बाद पुलिस ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चर्च के अंदर धर्मांतरण के आरोप को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। राधानगर थाना क्षेत्र स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी देर तक चर्च के अंदर बवाल होता रहा। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई।
पादरी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घसीटा
पादरी को जैसे ही पुलिस बाहर लेकर निकली दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के लोगों ने पादरी को घसीटते हुए हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे CO ने पादरी को पुलिस के घेरे में लेकर बचा लिया।
प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च के भीतर हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। कार्यकर्ताओं के मुताबिक, चर्च के अंदर बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं मौजूद थीं, जिसको लेकर उनका आक्रोश और भड़क गया।
पुलिस से हुई नोकझोंक
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी तू-तू मैं-मैं और नोकझोंक हुई। सीओ ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने चर्च के पादरी डेविड को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लिए गए पादरी से पूछताछ
हालांकि, कार्रवाई के दौरान हालात और तनावपूर्ण हो गए, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। इससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हिरासत में लिए गए पादरी से पूछताछ की जा रही है।
