रूसी राष्ट्रपति के घर पर बड़ा ड्रोन हमला, ट्रंप ने कहा-"मुझे पुतिन ने फोन कर बताया; यह अच्छा नहीं हुआ...मैं बहुत गुस्सा हूं"
रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नोवगोरोड क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम रूस) में स्थित सरकारी आवास (वाल्डाई या डोल्गिये बोराडी रेजिडेंस) पर लंबी दूरी के 91 ड्रोनों से हमला करने की कोशिश की। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि सभी ड्रोन रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराए, कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ। उन्होंने इसे "राज्य प्रायोजित आतंकवाद" बताया और चेतावनी दी कि ऐसे कार्यों का जवाब दिया जाएगा, साथ ही शांति वार्ताओं में रूस अपनी स्थिति की समीक्षा करेगा।
ट्रंप ने कहा-शांति वार्ताओं पर इन हरकतों से पड़ सकता है असर
रूस ने पुतिन के आवास पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमले का यह आरोप ऐसे समय में लगाया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों में जुटे हैं। रविवार को ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में बैठक हुई थी, जिसमें शांति समझौते पर प्रगति की बात हुई। ट्रंप ने पुतिन के घर हमले पर दिए बयान में कहा, "मुझे पुतिन ने बताया कि उन पर हमला हुआ। मैं इससे बहुत गुस्सा हूं...मुझे यह पसंद नहीं, यह अच्छा नहीं है। "यह नाजुक समय है, किसी नेता के घर पर हमला करना सही नहीं। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि हो सकता है हमला हुआ ही न हो, लेकिन पुतिन ने उन्हें बताया कि हुआ है। व्हाइट हाउस ने पुतिन की इस कॉल को "सकारात्मक" बताया।
यूक्रेन ने किया रूस के आरोपों का खंडन
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के इस आरोप को "पूरा झूठ और मनगढ़ंत" बताया। उन्होंने कहा कि रूस यह दावा शांति वार्ता को पटरी से उतारने और कीव पर आगे हमलों का बहाना बनाने के लिए कर रहा है। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने भी इसे "फर्जी" करार दिया और कहा कि यूक्रेन केवल वैध सैन्य लक्ष्यों पर हमला करता है। वहीं इस हमले के बाद रूस ने कहा कि वह वार्ता से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन अपनी स्थिति सख्त करेगा। ऐसे में यह घटना यूक्रेन युद्ध में शांति के प्रयासों को झटका दे सकती है, जो ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
