Loading...

मुंबई बस हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, एक झटके में 4 जिंदगियां खत्म, ड्राइवर बोला- गलती से एक्सीलेटर दब गया

तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर ने खोया कंट्रोल

ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। भांडुप स्टेशन के बाहर BEST की इलेक्ट्रिक बस टर्न ले रही थी तभी अचानक चालक का बस से कंट्रोल छूट गया। बेकाबू बस भीड़ में घुस गई और करीब 13 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस की टक्कर से लोहे का बना इलेक्ट्रिक पोल भी टेढ़ा हो गया।

गलती से एक्सीलेटर दब गया- बस ड्राइवर

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, आरोपी बस ड्राइवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बस टर्न करते वक्त गलती से एक्सीलेटर दब गया और हैंड ब्रेक से कंट्रोल छूट गया। पुलिस आरोपी के इस दावे की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक बस चालक नशे की हालत में नहीं था। पुलिस इलाके के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

CM फडणवीस ने जताया शोक

हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।