मुंबई महानगरपालिका चुनाव: महायुति का सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, BJP और शिवसेना को मिलीं इतनी सीटें
मुंबई में क्यों अहम है बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव?
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मुंबई की राजनीति का अहम हिस्सा है। सभी पार्टियां इसके चुनाव में जीत हासिल करना चाहती हैं। इसका चुनाव पांच साल में एक बार होता है और इसमें जीत हासिल करने वाली पार्टी मुंबई में मजबूत स्थिति में होती है।
इस बार बीएमसी का चुनाव 15 जनवरी 2026 को होना है, जिसके लिए मतगणना 16 जनवरी को होगी। इसीलिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस चुनाव में महायुति के तहत बीजेपी और शिवसेना एक साथ मिलकर लड़ रही है।
किसने-किसने उम्मीदवार उतारे?
बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में कुल 66 नाम हैं। बीजेपी ने दिग्गज नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया को भी उम्मीदवार बनाया है।
BMC चुनाव के लिए कांग्रेस भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें कुल 87 लोगों के नाम हैं। इस चुनाव में कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने गठबंधन किया है और सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बना ली है। बीएमसी की 227 सीटों में से कांग्रेस 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं, वीबीए 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अजित पवार की एनसीपी भी अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची में 37 उम्मीदवारों के नाम हैं, वहीं एनसीपी की दूसरी सूची में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं।
अब देखना ये होगा कि इस चुनाव में किसके सिर पर जीत का सेहरा सजता है।
