2025 के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत! निफ्टी 26000 के ऊपर खुला, सेंसेक्स में दिखी 200 अंकों की तेजी
निफ्टी पर टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इन शेयरों ने इंडेक्स को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में दबाव नजर आया, जिससे बाजार में हल्की उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।
कमोडिटी शेयरों में दिखी कमजोरी
कमोडिटी से जुड़े शेयरों में हालांकि कमजोरी देखने को मिली। चांदी की कीमतों में करीब 7 फीसदी की गिरावट का असर मेटल शेयरों पर साफ दिखाई दिया। हिंदुस्तान कॉपर का शेयर करीब 2.47 फीसदी गिरकर 519.80 रुपये पर कारोबार करता दिखा। दिन के दौरान इस शेयर ने 535.30 रुपये का उच्च और 515 रुपये का निचला स्तर छुआ। वॉल्यूम भी सामान्य से काफी कम रहा, जो निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है। इसी तरह हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी 2.27 फीसदी टूटकर 611.05 रुपये पर आ गया। इस स्टॉक में भी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह साफ है कि मेटल सेक्टर में फिलहाल निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।
