Loading...

'अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली करवाना Jet2 Holiday से भी सुकूनभरा', CM हिमंत ने बुलडोजर एक्शन पर यूं ली चुटकी

CM हिमंत ने अतिक्रमणकारियों से ली चुटकी

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट किया, 'जेट2 Holiday से बेहतर क्या हो सकता है? असम की संस्कृति और डेमोग्राफी को नष्ट करने का प्रयास करने वाले अतिक्रमणकारियों से जमीनें मुक्त कराने की संतुष्टि से बढ़कर कुछ नहीं। सभी को छुट्टियों की शुभकामनाएं, सिवाय उन अतिक्रमणकारियों के जिनसे हमने बिश्वनाथ में 87 एकड़ जमीन खाली कराई।'

जेट2 Holiday क्या है?

जेट2 हॉलिडेज, यूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ा हॉलिडे पैकेज देने वाली कंपनी है, जो ATOL-प्रोटेक्टेड हॉलिडे पैकेज देती है, जिनमें उड़ानें, होटल और ट्रांसपोर्ट शामिल होता है। यह कंपनी अपने रियल पैकेज हॉलिडे और फ्लैक्सिबल बुकिंग के लिए जानी जाती है, जिसमें लो डिपॉजिट और मंथली पे करने का ऑप्शन होता है। ये पैकेज Mediterranean बीच, कैनरी द्वीप समूह और City Breaks के लिए अच्छा। इसमें बजट से लक्जरी तक, ऑल-इन्क्लूसिव पैकेज समेत कई ऑप्शन होते हैं, जो गर्मियों में धूप का आनंद लेने और सर्दियों में छुट्टियां बिताने दोनों के लिए बढ़िया माना जाता है।

बुलडोजर एक्शन पर मुखर हैं मुख्यमंत्री हिमंत

लेकिन असम सीएम ने इससे ज्यादा सुकूनभरा अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली करवाने को बताया है। जान लें कि असम में अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार कार्रवाई होती रहती है। सीएम हिमंता भी इसको लेकर काफी मुखर रहते हैं। उनका कहना है कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा, उसको खाली करवाया जाएगा।