Loading...

टूरिस्ट प्लेस पर जा रही ट्रेनों में हुई आमने-सामने की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 30 से ज्यादा घायल

टूटी हुई दिख रहीं ट्रेन के डिब्बों की खिड़कियां

रेलवे चलाने वाली कंपनी के मुताबिक, दोपहर के करीब माचू पिचू से आ रही एक ट्रेन और वहां जा रही दूसरी ट्रेन कोरिवायराचिना के पास टकरा गईं। बता दें कि कोरिवायराचिना भी एक पुरातात्विक स्थल है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय मीडिया में आए वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे दिखाई दे रहे हैं, जिनकी खिड़कियां टूट गई हैं और साइड में डेंट पड़ गए हैं। ट्रेनें हरी-भरी जंगल और बड़ी चट्टान के बीच फंसी हुई दिख रही हैं। बता दें कि माचू पिचू एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां हर साल करीब 15 लाख पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। माचू पिचू आने वाले ज्यादातर पर्यटक ट्रेन से पास के शहर आगुआस कालिएंतेस पहुंचते हैं।

ट्रेकिंग करके पैदल पहुंच सकते हैं माचू पिचू

इंका सभ्यता के दौरान फलने-फूलने वाले माचू पिचू को 15वीं शताब्दी में बसाया गया था। पर्यटक यहां पर उस समय की निर्माण कला को देखकर हैरान हो जाते हैं। माचू पिचू में पत्थर की ईंटें बिना किसी जोड़ के पूरी तरह फिट बैठती हैं। पिछले 10 सालों में माचू पिचू आने वाले पर्यटकों की संख्या में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इलाके में पर्यटन राजनीतिक अशांति और स्थल के प्रबंधन को लेकर विवादों से भी प्रभावित होता रहा है। कई बार प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन को ब्लॉक कर दिया है। माचू पिच्चू पैदल भी पहुंचा जा सकता है जिसके लिए पर्यटक पास में ही स्थित छोटे से शहर ओलांतायतांबो से ट्रेकिंग करते हैं, जो करीब 4 दिन का सफर है।