Loading...

क्या एलिस पैरी ने इस लीग के लिए WPL 2026 में खेलने से किया मना? RCB फैंस पूछ रहे सवाल

सुपर स्मैश के लिए छोड़ा WPL 2026?

गौरतलब है कि वुमेन्स सुपर स्मैश का आयोजन 31 जनवरी तक होना है, जबकि WPL 2026 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेली जानी है। दोनों टूर्नामेंट की तारीखें टकराने के कारण यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या एलिस पैरी ने WPL छोड़कर सुपर स्मैश खेलने का विकल्प चुना है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पैरी ने वेलिंगटन के साथ पूरे टूर्नामेंट के लिए करार किया है या नहीं। पिछले सीजन में भी उन्होंने सुपर स्मैश में केवल दो मैच ही खेले थे। मौजूदा सीजन में पैरी ने 31 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलते हुए 39 रन बनाए, जबकि वेलिंगटन ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 61 रनों से करारी शिकस्त दी।

WPL 2026 से क्यों बाहर हुईं एलिस पैरी?

एलिस पैरी WPL में पहले सीजन से RCB के साथ हैं। हालांकि, इस बार वह अपनी टीम का साथ नहीं दे पाएंगी, जो फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। WPL की ओर से 31 दिसंबर 2025 को ही पैरी के हटने की पुष्टि की गई थी, लेकिन RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि एलिस पैरी ने मेगा ऑक्शन से एक सप्ताह पहले ही अपने फैसले की जानकारी फ्रेंचाइजी को दे दी थी। RCB ने पैरी की जगह सयाली साठघरे को 2026 सीजन के लिए टीम में शामिल कर लिया है। हालांकि, फ्रेंचाइजी को इस साल WPL में पेरी जैसे अनुभवी ऑलराउंडर की कमी निश्चित रूप से खलेगी। इधर, वुमेन्स सुपर स्मैश में एलिस पैरी की मौजूदगी ने कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया है। यदि वह न्यूजीलैंड की घरेलू T20 लीग का पूरा सीजन खेलती हैं, तो आने वाले दिनों में इस फैसले को लेकर चर्चाएं और तेज हो सकती हैं।