Loading...

WhatsApp पर एक साथ पूरे कॉन्टैक्ट को कैसे भेजें Happy New Year का मैसेज? ये है सीक्रेट तरीका

नए साल की शुरुआत हो गई है और साल के पहले दिन आपको फैमिली, फ्रेंड्स के साथ-साथ चाहने वाले लोगों के Happy New Year वाले मैसेज मिल रहे होंगे। आपको हर मैसेज का एक-एक करके रिप्लाई करना पड़ रहा होगा। आप वॉट्सऐप पर एक साथ अधिकतम 5 लोगों को ही हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के इस सीक्रेट ट्रिक की मदद से आप एक साथ सैकड़ों लोगों को हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेज सकेंगे।

एक साथ कैसे भेजें मैसेज?

WhatsApp में एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने फैमिली, फ्रेंड्स और चाहने वालों को एक साथ हैप्पी न्यू ईयर वाला मैसेज भेज सकते हैं। यह फीचर बड़े काम का है और बेहद कम लोग ही इसे यूज करते हैं। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में ब्रॉडकास्ट लिस्ट वाला एक फीचर दिया गया है, जिसमें आप एक साथ कई लोगों को जोड़ सकते हैं। इस लिस्ट में जोड़े गए लोगों को आप एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, इस लिस्ट में आप केवल अपने फोन में Save किए गए कॉन्टैक्ट्स को ही शामिल कर सकते हैं।

कैसे बनाएं ब्रॉडकास्ट लिस्ट?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • इसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
  • फिर आपको यहां ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए + आइकन पर टैप करें।
  • फिर आप कॉन्टैक्ट्स में से जिसे लिस्ट में रखना चाहते हैं सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद टिक वाले आइकन पर टैप करें और लिस्ट का नाम दें।
  • लिस्ट क्रिएट होने के बाद आपको फिर से ऐप ओपन करने के बाद राइट में दिए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट में नया बनाया लिस्ट दिख जाएगा।
  • इस लिस्ट पर टैप करके आप इसमें Happy New Year वाला मैसेज लिखकर लिस्ट के सभी कॉन्टैक्ट्स को एक साथ भेज सकेंगे।

WhatsApp का यह ब्रॉडकास्ट लिस्ट वाला फीचर यूजर्स को एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजने के लिए रोल आउट किया गया था। इस फीचर का मदद वनवे कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है। आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में जो लोग हैं केवल उन्हीं को आप मैसेज भेज सकते हैं।