दिल्ली में दर्जी की हत्या, बिहारी लाल पर चलाए ताबड़तोड़ चाकू; चौंकाने वाली है वजह
बिहारी लाल को कैसे उतारा मौत के घाट?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना आदर्श नगर के लालबाग इलाके में बीती देर शाम 7:30 बजे बिहारी लाल के घर के ठीक आगे हुई। बिहारी लाल, सृष्टि नगर में दर्जी का काम करते थे। मामूली कहासुनी के दौरान, नाबालिग ने कथित तौर पर बिहारी लाल को चाकू मार दिया। वहीं उसके साथी ने कथित तौर पर पीड़ित को लात मारकर घायल कर दिया। फिर आननफानन में जख्मी हालत में बिहारी लाल को BJRM अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चश्मदीदों ने बताई विवाद की वजह
परिवार के लोग जो चश्मदीद भी हैं उन्होंने बताया कि कुछ लड़के यहां रोजाना आते हैं, हुड़दंग करते हैं, कल भी वह आए थे और साइकिल इधर-उधर फेंक रहे थे। अपशब्द कह रहे थे। जब बिहारी लाल ने उन्हें कहा कि यहां अपशब्द कहो तो उन्होंने बिहारी लाल को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त बुलाए। वो तीन लड़के थे। एक के हाथ पर बंदूक थी। एक के हाथ में चाकू था। फिर उन्होंने बिहारी लाल के ऊपर हमला किया। जो लोग बचाने आए उन पर भी चाकू से हमला किया। इस पूरी घटना में बिहारी लाल की मौत हो गई।
एक आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ा
तीनों लड़के आसपास की कॉलोनी के रहने वाले हैं। नाम और पता घरवालों को नहीं मालूम है, मगर अक्सर हुड़दंग मचाने यहां आते हैं। पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी कोई एक्शन पहले नहीं लिया। फिलहाल कल जब यह हमला हुआ था तो हमले के दौरान ही एक लड़के को पड़ोसियों ने दबोच लिया था जो कि फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
स्कूल ड्रॉपआउट है नाबालिग आरोपी
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कथित रूप से चाकू मारने वाला नाबालिग स्कूल ड्रॉपआउट है। उसने 9वीं क्लास में पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिग को पकड़ लिया है।
नाबालिग ने बताया विवाद का ये कारण
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि अपशब्द बोले जाने की वजह से वह गुस्से में आ गया था। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को उसके पास से बरामद कर लिया है। इसके अलावा, अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।
चाकूबाजी से परेशान लोकल लोग
इस मामले में BNS की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी चाहे जो भी हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें पकड़कर सजा दिलाई जाएगी। हालांकि, लोकल लोगों ने अक्सर होने वाली चाकूबाजी की घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
