Loading...

साउथ की हिट हॉरर थ्रिलर का जलवा बरकरार, दो पार्ट्स ने की बंपर कमाई, अब तीसरे पार्ट की पहली झलक ने मचाया तहलका

इस हिट हॉरर थ्रिलर के 3 पार्ट का हुआ ऐलान

'डेमोंटे कॉलोनी 3' में अरुलनिधि मुख्य भूमिका में हैं और इसे अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया है। 'डेमोंटे कॉलोनी' 2015 की एक भारतीय तमिल-भाषा की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसके सारे पार्ट आर अजय ज्ञानमुथु ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म थी, जो अब अपनी तीसरी कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।