दिल्ली में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, घर के तीसरे माले पर मिले बुजुर्ग दंपति के शव
बुजुर्ग दंपति की मौत कैसे हुई?
इसकी खबर मिलते ही जांच अधिकारी, पुलिस टीम के साथ आननफानन में मौके पर पहुंचे। वहां, उनकी मुलाकात कॉल करने वाले वैभव बंसल से हुई, जो मृतक दंपति के बेटे हैं और उनके साथ उसी घर में रहते हैं। वैभव बंसल ने पुलिस से कहा कि उन्हें लगता है कि शायद किसी अनजान ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है।
अलग-अलग कमरों में पड़ी मिली लाशें
इसके बाद जब, पुलिस की टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो मकान की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों से दो बॉडी बरामद की। मृतकों की पहचान 65 साल की पार्वेश बंसल, जो हाउसवाइफ और वैभव की मां थीं, के रूप में हुई। और 75 साल के वीरेंद्र कुमार बंसल, जो रिटायर्ड टीचर और वैभव के पिता हैं, के रूप में हुई है। ये दोनों शाहदरा के रामनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे।
मृतक के चेहरे पर दिखे चोट के निशान
पुलिस की जांच में पाया गया कि वीरेंद्र कुमार बंसल के फेस पर चोट के निशान थे, जिससे मर्डर की आशंका और गहरा गई। इसके बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम मौके पर बुलाई गई। फिर घटनास्थल का बारीकी से दोनों टीमों ने निरीक्षण किया। उन्होंने सबूत इकट्ठा करते हुए तस्वीरें भी लीं।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
जान लें कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में लूट होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा रहा, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस की टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस डबल मर्डर के पीछे मकसद क्या था, क्या घर में किसी प्रकार की लूट हुई है और आखिरी बार इस दंपति से कौन मिला था। पुलिस मामले की पड़ताल तेजी से कर रही है।
