Loading...

जानें, वैसलीन या ग्लिसरीन सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए किसका इस्तेमाल है बेहतर?

वैसलीन बनाम ग्लिसरीन:

वैसलीन और ग्लिसरी दोनों स्किन को हाइड्रेट करती हैं। इन्हें चेहरे पर अक्सर लोशन में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। वैसलीन त्वचा पर नमी को सील करने वाली परत बनाती है, जबकि ग्लिसरीन हवा से नमी खींचकर त्वचा में भरती है। ये दोनों मिलकर सूखी त्वचा को ठीक करने के लिए बेहतरीन हैं। लेकिन इन दोनों में ज़्यादा फायदेमंद क्या है चलिए जानते हैं?

क्या है दोनों के फायदे?

  • वैसलीन के फायदे: अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा सूखी, फटी, खुरदरी या इरिटेटेड है, तो वैसलीन किसी सील की तरह काम करता है। यह ठंडी हवा से स्किन को बचाता है। यह फटे होंठ और एड़ियों के लिए बेहतरीन है। साथ ही कोहनी, घुटने, हाथ जैसी रफ जगहों पर भी असरदार है। हालांकि, यह ऑयली या मुंहासे वाली स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 

  • ग्लिसरीन के फायदे:  अगर आपकी स्किन टाइट, बेजान या डिहाइड्रेटेड है, तो ग्लिसरीन नमी खींचकर उसे दोबारा ज़िंदा कर देती है। यह हल्का और नॉन-ग्रीसी होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है। साथ ही ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, बहुत ज़्यादा ठंड में अकेला ग्लिसरीन इस्तेमाल करने से स्किन और सूख सकती है, अगर ऊपर से उसे सील न किया जाए।

किसका इस्तेमाल है ज़्यादा फायदेमंद?

वैसलीन और ग्लिसरीन दोनों का इस्तेमाल ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है लेकिन अगर आपको हीलिंग और प्रोटेक्शन चाहिए तो वैसलीन का इस्तेमाल करें। नमी और सॉफ्टनेस चाहिए तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल फायदेमंद है। लेकिन अगर, आपको ज़्यादा फायदा चाहिए तो आप दोनों का इस्तेमाल एक साथ करें। पहले ग्लिसरीन से स्किन को हाइड्रेट करें, फिर वैसलीन से उस नमी को लॉक कर दें।