Loading...

भोपाल में ठंड का कहर, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव; आदेश जारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भोपाल जिले के सभी निजी स्कूलों, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), अनुदान प्राप्त विद्यालयों और मदरसों पर भी समान रूप से लागू होगा। आदेश का पालन सभी शिक्षण संस्थानों के लिए अनिवार्य रहेगा। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखने की अपील की है।

बिहार का राजधानी में भी स्कूल बंद

वहीं, हाल में ही बिहार के पटना में भी ठंड और घने कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने 5 जनवरी तक क्लास 5 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसमें सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, साथ ही प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं। पांचवीं क्लास से ऊपर की क्लास के लिए पढ़ाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए होने वाली स्पेशल क्लास/परीक्षाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा।

पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार क्लास 6 और उससे ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल और कॉलेज का समय बदलकर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि यह निर्देश, जो पहले 2 जनवरी तक वैलिड था, अब 5 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

Image Gallery