Loading...

अपनी ही बहन की शादी में गेस्ट बने कार्तिक आर्यन, फ्री में किया डांस, पायलट जीजा ने दिया नेग, बोले- वही एक चीज

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन के जीजा

एपिसोड के दौरान, एक हाईलाइट था होस्ट कपिल शर्मा का कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी और उनके पायलट पति तेजस्वी कुमार सिंह के साथ बातचीत। कपिल ने पहले मजाक किया कि कार्तिक शो में रेगुलर हो गए हैं क्योंकि वह सभी सीजन में आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि उनकी मां, पिता, बहन और उनका डॉग कटोरी भी शो में आ चुके हैं। फिर कपिल ने कार्तिक के जीजा तेजस्वी का स्वागत किया जो पायलट हैं। उन्होंने उनकी टांग खींची और पूछा, 'जीजा जी महाराज, पायलट साहब आप यहां बैठे हैं तभी तो फ्लाइटें नहीं उड़ रही हैं।'

कार्तिक आर्यन के पायलट जीजा इस शो से हुए मशहूर

फिर कपिल ने उनसे कार्तिक की बहन के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा, तेजस्वी ने कहा, 'पता नहीं मैंने बस ग्वालियर की लोकेशन डाली थी, वो फ्लाइट खुद ही चली गई। ऑटो-पायलट पर।' कपिल ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कार्तिक आर्यन के जीजा होने का घमंड किया है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।' फिर कपिल ने मजाक में कहा कि इस एपिसोड के बाद वह जरूर फेमस हो जाएंगे।

बहन की शादी में एक्टर ने किया फ्री डांस, जीजा से मिला नेग

इस दौरान कपिल शर्मा ने कार्तिक से पूछा कि क्या स्क्रीन पर वेडिंग प्लानर का रोल निभाना उनकी बहन की शादी में काम आया। कार्तिक ने जवाब दिया, 'मैं शादी में मेहमान बनकर गया था। मेरी मम्मी और किट्टू ने खुद ही शादी के सारे इंतजाम संभाले, लेकिन मैंने शादी में डांस किया और एक भी पैसा चार्ज नहीं किया।' जब कपिल ने पूछा, 'क्या तुम अपने जीजा से पैसे लोगे?' तो कार्तिक की बहन ने जवाब दिया, 'जूता चुराई का नेग इसको ही मिला था सारा...' कार्तिक ने आगे कहा, 'बस वही एक चीज थी जो मिल रही थी इसलिए मैंने ले ली।'