Loading...

घरेलू शेयर बाजार लड़खड़ाया, सेंसेक्स 362 अंक लुढ़का, निफ्टी भी कराहा, ये स्टॉक्स टूटे

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट लेवल पर

खबर के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 1 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। जबकि एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मीडिया सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन।

Image Source : BSE
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन।

 

बाजार पर इनका दिखा असर

आईटी सेक्टर में सबसे अधिक कमजोरी देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत तक नीचे चला गया। इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अभी भी रूस से तेल खरीद रहा है, जिसे लेकर अमेरिका खुश नहीं है और जरूरत पड़ी तो भारत पर टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे बयानों से अनिश्चितता बढ़ती है और जोखिम लेने का सेंटीमेंट कमजोर होता है।

रुपया शुरुआती कारोबार में 18 पैसे मजबूत

कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया मजबूती के साथ खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 90.12 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, फॉरेक्स बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ से जुड़ी टिप्पणियां, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर सेंटिमेंट के कारण रुपये की तेजी पर कुछ हद तक दबाव बना रहा। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.22 पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत होकर 90.12 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।