पत्नी संग डिनर पर गए थे अल्लू अर्जुन, भीड़ ने किया निकलना मुश्किल, धक्का-मुक्की में घबराए सुपरस्टार ने जोड़े हाथ
अल्लू अर्जुन को फैंस ने घेरा
हालांकि, यह निजी पल ज्यादा देर तक निजी नहीं रह सका। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को अल्लू अर्जुन के कैफे में होने की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में फैंस मौके पर इकट्ठा हो गए। सेल्फी और वीडियो लेने की होड़ में हालात तेजी से तनावपूर्ण हो गए। स्थिति बिगड़ती देख अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। वह उनका हाथ थामे हुए भीड़ के बीच से आगे बढ़ते नजर आए। फैंस की संख्या इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी स्टाफ के लिए हालात को काबू में रखना बेहद मुश्किल हो गया। आखिरकार, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस कपल को कार तक पहुंचाया गया। रवाना होने से पहले अल्लू अर्जुन ने फैंस से शांत रहने की अपील की और कार की खिड़की से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया।
यहां देखें वीडियो
पहले भी सितारे हुए शिकार
इससे पहले पिछले महीने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था। KPHB के एक मॉल में फिल्म के गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान फैंस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोग उन्हें देखने के लिए दौड़ पड़े और बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं दिया। कड़ी मशक्कत और बॉडीगार्ड्स की मदद से वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंच पाईं। इसी तरह अभिनेत्री सामंथा को भी हैदराबाद में एक स्टोर ओपनिंग के दौरान भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। कार से उतरकर स्टोर के अंदर जाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया। बाउंसर्स की मदद से वह सुरक्षित अंदर पहुंचीं, लेकिन इवेंट के बाद हालात और बिगड़ गए।
सेलेब्स को नहीं मिल रही प्राइवेसी
फैंस फोटो और वीडियो लेने के लिए इस कदर उमड़ पड़े कि उन्हें चलने की जगह तक नहीं मिली। ऑर्गनाइजर्स की अपील के बावजूद भीड़ काबू में नहीं आई और आखिरकार सामंथा को सावधानी से कार में बैठाकर वहां से रवाना किया गया।इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी कितनी सीमित हो गई है। निजी पलों की बात तो दूर अब उनके लिए सार्वजनिक इवेंट्स में शामिल होना भी चुनौती बनता जा रहा है।
