शेयर बाजार में फिर आज गिरावट, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा, इन स्टॉक्स को झटका
टॉप गेनर और लूजर
30-सेंसेक्स कंपनियों में से, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और मारुति सबसे ज़्यादा नुकसान में रहीं। हालांकि, टाइटन, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ फायदे में रहीं।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट
इसी तरह, ब्रॉडर इंडेक्स भी शुरुआती सेशन में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में बीएसई मिडकैप 13.74 अंक गिरा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 18.66 अंक बढ़कर 51,734.62 पर ट्रेड कर रहा था। 7 जनवरी को टाइटन कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, लोढ़ा डेवलपर्स, यस बैंक, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, बायोकॉन और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर है।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत
कमजोर डॉलर और ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 89.92 पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.20 पर खुला, लेकिन बढ़ता रहा और पिछले बंद भाव से 26 पैसे बढ़कर 89.92 पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को रुपये ने लगातार चार दिनों की गिरावट को खत्म करते हुए अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 90.18 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज का रुख
एशियाई शेयर बाजार आज हल्के दबाव में देखे गए। जापान का निक्केई 225 346.08 अंक या 0.66% गिरकर 52,172 पर बंद हुआ। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 248.45 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक क्षेत्र में रहा और 48.69 अंक की बढ़त दर्ज की। इसी तरह, शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स भी 11.87 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ बंद हुआ। जहां कुछ प्रमुख बाजार कमजोर प्रदर्शन करते रहे, जबकि कुछ ने हल्की बढ़त दर्ज की।
