बड़े काम का है DoT का यह पोर्टल, बरामद हुए 25 लाख रुपये के मोबाइल, जानें गुमशुदा फोन की कैसे करें रिपोर्ट
दूरंसचार विभाग के पोस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 25 लाख रुपये मूल्य के 133 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। इन मोबाइल फोन को दूरसंचार विभाग के CEIR यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिडी रजिस्टर पोर्टल की मदद से तकनीकी विश्लेषण और ट्रैकिंग के जरिए खोजा गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम होन या चोरी होने पर तत्काल दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल या फिर संचार साथी ऐप के जरिए इसकी शिकायत करें। अगर, आप फीचर फोन यूज करते हैं तो आप नजदीकी थाने में इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
पिछले साल भी दूरसंचार विभाग के पोर्टल की मदद से लाखों रुपये के चोरी हुए या गुम हुए फोन को खोजा गया था और उसे फोन मालिक को लौटाया गया था। आइए, जानते हैं दूरसंचार विभाग का यह CEIR पोर्टल कैसे काम करता है और यहां अपने चोरी हुए या गुम हुए फोन को कैसे रिपोर्ट करें।
