दिल्ली में SIR से पहले ही पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया
बवाना में राजेश बवानिया गैंग पर ऐक्शन
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने बवाना इलाके में कुख्यात राजेश बवानिया गैंग के सदस्यों पर छापा मारा। पुलिस इस गैंग पर लंबे समय से नजर रख रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गैंग के सदस्य अंकित मान के साथ मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में अंकित मान को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। उसे भी फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है।
गाजीपुर में भी पकड़े गए 2 बदमाश
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लगे आरोपों और घटना की पूरी जानकारी की जांच जारी है।
