Loading...

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट जीतते ही WTC 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बदलाव, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर काबिज तो इंग्लैंड 7वीं पोजीशन पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल को सिडनी टेस्ट मैच के बाद देखा जाए तो ये उनकी चौथे चक्र में 8 मैचों में 7वीं जीत है, जिसके बाद उनके कुल अंक जहां 84 हैं तो वहीं अंकों का प्रतिशत 87.5 का है। इंग्लैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए अभी तक WTC का ये चक्र किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं रहा है, जिसमें उनको 10 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह सिर्फ तीन मैचों को जीतने में कामयाब हो सके हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के अंकों का प्रतिशत देखा जाए तो वह 31.66 का है।

WTC 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को लेकर बात की जाए तो वह अभी छठे नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने 9 मैच खेले हैं जिसमें से चार में जहां उन्हें जीत मिली है तो वहीं 4 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के अंकों का प्रतिशत अभी 48.15 का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अभी पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं 77.78 अंक प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है।

साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर तो श्रीलंका चौथे नंबर पर

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम का भी अभी तक WTC 2025-27 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और वह 75 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। श्रीलंका की टीम इस प्वाइंट्स टेबल में 66.67 अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है तो वहीं पाकिस्तानी टीम 50 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम 8वें और 9वें नंबर पर हैं।

यहां पर देखिए WTC 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल सिडनी टेस्ट के बाद

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक पीसीटी
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 84 87.5
2 न्यूजीलैंड 3 2 0 1 28 77.78
3 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 36 75
4 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50
6 भारत 9 4 4 1 52 48.15
7 इंग्लैंड 10 3 6 1 38 31.66
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
9 वेस्टइंडीज 8 0 7 1 4 4.17