Loading...

CES 2026 में Infinix का जलवा, सैटेलाइट कनेक्टिविटी समेत दिखाई कई नई टेक्नोलॉजी

बिना नेटवर्क के कॉलिंग

चीनी कंपनी ने CES 2026 में घोषणा की है कि वो सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर को अपने स्मार्टफोन में लाने जा रही है। इसकी वजह से दुनिया के दो तिहाई हिस्से के इनफिनिक्स के स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़ पाएंगे। इनफिनिक्स के सैटेलाइट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन में यूजर्स को 4kbps ट्रांसमिशन मिलेगा, जिसकी वजह से डुअल-वे कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिल सकेगी यानी यूजर्स को बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी।

इनफिनिक्स की यह सैटकॉम टेक्नोलॉजी यूनिफाइड कम्युनिकेशन सिस्टम पर बेस्ड है। चीनी कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के लिए यूजर्स को एडिशनल रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वो बस एक टैप से सेल्युलर और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में स्विच कर पाएंगे। कंपनी ने अपकमिंग Infinix Note 60 सीरीज में इस सैटकॉम फीचर देने की बात कही है। यह सीरीज आने वाले कुछ महीनों में भारत समेत ग्लोबली पेश की जाएगी।

कूलिंग सिस्टम किया पेश

इसके अलावा इनफिनिक्स ने 6G कम्युनिकेशन को भी शोकेस किया है, जिसमें रियल-टाइम एन्वायरोमेंटल एआई इंटिग्रेट किया गया है। साथ ही, चीनी कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए नई हाइड्रोफ्लो लिक्विड कूलिंग आर्किटक्चर भी शोकेस किया है। यह डिवाइस के टेम्परेचर को मेनटेन रखने के साथ-साथ उसकी परफॉर्मेंस भी बूस्ट करेगी। यह कूल सिस्टम डुअल-पिजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक सिंगल पंप टेक्नोलॉजी से लैस होगी। कंपनी ने इस सिस्टम में इलेक्ट्रिक करंट के जरिए हाई फ्रिक्वेंसी एयर पंप टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है।

Infinix ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपने नए वायरलेस गेमिंग कंट्रोलर को भी शोकेस किया है। यह गेमिंग कंट्रोलर एआई मोडुवर्स सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। इस गेमिंग कंट्रोलर को स्टेंडअलोन पेरिफेरल की तरह यूज किया जा सकता है। इसमें प्रेशर सेंसेटिव टचपैड, वायरलेस मैग्नेटिक ट्रिगर्स और माइक्रो स्वीच दिया गया है।

Image Gallery