Loading...

BMC चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने फर्जी नोटों की सप्लायर को पकड़ा, 60 हजार के बदले देती थी 1 लाख का जाली माल

उच्च गुणवत्ता के थे नकली नोट

यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह दादर रेलवे स्टेशन के पास हुई। फर्जी नोट बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तारी की गई है। बीते सप्ताह शिवाजी पार्क पुलिस ने दादर रेलवे स्टेशन के पास से अमरुद्दीन शेख (61 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 72 हजार रुपये के हाई क्वालिटी फर्जी नोट बरामद हुए थे। जांच में सामने आया था कि ये नकली नोट बेहद उच्च गुणवत्ता के थे और इनके बांग्लादेश से भारत लाए जाने की आशंका है।

नकली नोटों का इस्तेमाल?

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अमरुद्दीन शेख इससे पहले भी बड़ी मात्रा में फर्जी नोट बाजार में खपा चुका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इन नकली नोटों का इस्तेमाल किन इलाकों में और किन माध्यमों से किया गया। इसी मामले में फरार महिला आरोपी जोसना बीबी उर्फ जोसना सेराजुल शेख (49 वर्ष) को राधानगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि वह फर्जी नोटों की सप्लायर थी और 60 हजार रुपये के असली नोट के बदले 1 लाख रुपये के फर्जी नोट उपलब्ध कराती थी। महिला पिछले दो वर्षों से इस अवैध नेटवर्क में सक्रिय थी और करीब 12 से 14 लाख रुपये के फर्जी नोट खपाने का अंदेशा है। फिलहाल, मामले की आगे जांच जारी है।