Loading...

किराएदार के इश्क में अंधी हुई पत्नी, पति ने खाया जहर, सुसाइड नोट ने खोल दी बेवफाई की पोल

फेरी वाले को कमरा देना पड़ा भारी

​पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जून-जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम नामक व्यक्ति ने मृतक अमृतलाल चौधरी के घर में एक कमरा किराए पर लिया था। कासिम इलाके में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। इसी दौरान अमृतलाल की पत्नी और कासिम के बीच प्रेम संबंध बन गए। ​जब अमृतलाल को इस अवैध संबंध की भनक लगी, तो वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। उसने अपनी पत्नी से कासिम के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, लेकिन पत्नी ने प्रेमी का पक्ष लेते हुए इनकार कर दिया।

इस धोखे और सामाजिक लोक-लाज के डर से क्षुब्ध होकर अमृतलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान जबलपुर के अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट में लिखी आपबीती

मरने से पहले अमृतलाल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी आपबीती और पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया था। ​रैपुरा पुलिस ने मर्ग डायरी की गहन जांच और सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी कासिम के खिलाफ धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, किराएदार फरार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे आज जेल भेज दिया गया है। फरार प्रेमी कासिम की तलाश जारी है। इस गुत्थी को सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी में रैपुरा थाना प्रभारी और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। टीम में उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, रवि खरे, चांदनी जैन, अश्विनी सिंह और आरक्षक राजेश पटेल, राहुल सिंह, अवनीश गौतम, अजय सिद्धार्थ सहित महिला आरक्षक सुल्ताना बी एवं रश्मि गौर शामिल रहीं।