मुस्तफिजुर रहमान को क्या BCCI ने दिया वापसी का ऑफर? बांग्लादेश मीडिया की फर्जी खबर पर BCB चीफ को देनी पड़ी सफाई
फर्जी खबरों पर बीसीबी चीफ को देनी पड़ी सफाई
बांग्लादेश मीडिया की तरफ से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैचों के वेन्यू बदलने को लेकर उठाए गए कदम के बाद अब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में वापसी के लिए ऑफर दिया है। इन खबरों के सामने आने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ अमीनुल इस्लाम बुलबुल को इस पूरे मामले में अपनी सफाई देनी पड़ी है। बीसीबी चीफ अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने अजकेर अखबार के मुताबिक दिए अपने बयान में कहा कि मुस्तफिजुर की आईपीएल में वापसी को लेकर मेरी और बीसीसीआई के बीच ना तो कई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है। मैंने इस मुद्दे पर अपने बोर्ड के सदस्यों से भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की है और ऐसे में इस खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।
बीसीबी ने आईसीसी को भेजा दूसरा लेटर
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू को बदलने को लेकर लेटर लिखा था। आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई लेकिन इसके बाद अभी तक शेड्यूल को बदले जाने को लेकर किसी तरह का आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट ने 8 जनवरी को फिर से आईसीसी को वेन्यू बदले जाने को लेकर दूसरा लेटर लिखा है जिसमें वह अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध कर रहे हैं।
