Kalashtami 2026: रोग, भय और जीवन में आ रही बाधाएं होंगी दूर, कालाष्टमी के दिन इस विधि से करें शिव जी के रौद्र रूप की उपासना
कालाष्टमी 2026 पूजा का शुभ मुहूर्त
माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 10 जनवरी की सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो जाएगी। वहीं अष्टमी तिथि का समापन 11 जनवरी रविवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर होगा। कालाष्टमी की पूजा निशिता काल यानि अर्धरात्रि के समय करना शुभ माना जाता है, इसलिए उदयातिथि इस व्रत में नहीं देखी जाती। 10 जनवरी की रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक काल भैरव की पूजा करना बेहद शुभ रहेगा।
कालाष्टमी पूजा विधि
कालाष्टमी के दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है। इस दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और पूजा स्थल की भी सफाई करनी चाहिए। इसके बाद पूजा स्थल पर आपको भगवान कालभैरव की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए। इसके बाद आपको व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद 'ॐ कालभैरवाय नमः' मंत्र का जप करते हुए पूजा शुरू करनी चाहिए और धूप, दीप जलाना चाहिए। भगवान काल भैरव को फल, फूल, नैवेद्य आपको अर्पित करना चाहिए। पूजा के अंत में आपको भगवान कालभैरव की आरती का पाठ करना चाहिए। सुबह की पूजा के बाद पूरे दिन भर व्रत रखने के बाद आपको अर्धरात्रि में भगवान काल भैरव की पूजा करनी चाहिए और व्रत का पारण करना चाहिए। कालाष्टमी के दिन आपको दिन के समय काले कुत्ते को रोटी भी खिलानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान कालभैरव का आशीर्वाद आपको मिलता है।
