क्या वाकई जीरा पानी वजन घटाने में मदद करता है, जीरा पानी कितनें दिनों तक पीना चाहिए?
जीरा पानी कितने दिन पीना चाहिए?
अगर आप भी जीरा पानी का भरपूर फायदा लेना चाहते हैं तो यह जानना बहुत जरुरी है कि लगातार कितने दिनों तक जीरा पानी का सेवन करना सही रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार आप लगातार 15-30 दिनों तक इसका सेवन कर सकते हैं। इतने दिनों में यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल देता है और इसके कई फायदे पहुंचाता है। अगर आप जीरा पानी का सेवन किसी खास उद्देश्य से कर रहे हैं जैसे वजन घटना, कब्ज, ब्लोटिंग, गैस, आदि के लिए तब 2 से 3 महीने तक इसका सेवन किया जा सकता है। बीत में कुछ दिनों का ब्रेक लेकर आप इसे दोबारा पीना शुरू कर सकते हैं।
जीरा पानी पीने के फायदे
पाचन तंत्र मजबूत करता है- जीरा पानी आपके पेट में जाकर एंजाइम्स को सक्रिय करता है। इससे आपको खाना पचाने में आसानी होती है। इसी के साथ कब्ज, एसिडिटी आदि की समस्या में भी राहत मिलती है।
वजन घटाने में मददगार- जीरा पानी के सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और फैट कम होता है। जिससे आपका वजन नियंत्रित होता है और आप फिट दीखते हैं।
डिटॉक्स करता है- लगातार 15 दिन तक जीरा पानी पीने से आपको फर्क स्पष्ट दिखाई देगा। यह आपके शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और स्किन में प्राकृतिक ग्लो आता है। आपकी त्वचा निखर जाती है।
इम्युनिटी बढ़ाता है- जीरा पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं।
पीरियड्स में आराम- ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है, लेकिन पेट में होने वाली इस ऐंठन को कम करने में जीरा पानी आपकी मदद करता है।
जीरा पानी बनाने की विधि
जीरा पानी बनाने के लिए आप रात में एक गिलास पानी में 1 चम्मच जीरा डालकर छोड़ दें। सुबह उठकर पहले उसे हल्का गुनगुना होने तक उबाल लें। फिर एक गिलास में छान लें और उसे खली पेट में पी लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद या नींबू भी मिला सकते हैं।
जीरा पानी कितनी मात्रा में पीना चाहिए?
अगर आप भी जीरा पानी का सेवन शुरू करने वाले हैं और इसकी मात्रा को लेकर असमंजस में हैं तो आप 200ml से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। एक ही बार में इससे ज्यादा पीने से एसिडिटी हो सकती है।
किन लोगों को सावधानी रखनी चाहिए?
जीरा पानी का सेवन करते वक़्त गर्भवती महिलाओं, एलर्जिक लोगों, कमजोरी वाले, और लो ब्लड प्रेशर वालों को सावधानी बरतनी चाहिए। बेहतर यही होगा कि आप विशेषज्ञ की सलाह से ही इसका सेवन करें।
