SBI के ₹25,000 के QIP को मिली 4 गुना से ज्यादा बोलियां, देश-विदेश की नामी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी |
SBI QIP: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिकॉर्ड 25,000 करोड़ रुपये की इंस्टीट्यूशनल शेयर सेल्स के लिए प्रस्तावित शेयरों की तुलना में 4 गुना से भी ज्यादा बोलियां मिली हैं। खास बात ये है कि एसबीआई के इस शेयर सेल्स में 11 ट्रिलियन डॉलर के एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ग्रुप, अमेरिका के मिलेनियम कैपिटल पार्टनर्स और लंदन के हेज फंड मार्शल वेस जैसे बड़े नाम भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अब तक के सबसे बड़े योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) में एसबीआई द्वारा पेश किए गए 25,000 करोड़ के शेयरों के मुकाबले करीब 120 संस्थाओं से 1.10 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं।
देशी-विदेशी संस्थाओं ने पूरी आक्रामकता के साथ लगाई बोलियां
बाजार के सूत्रों ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि इस शेयर बिक्री में स्थानीय संस्थाओं के साथ-साथ और विदेशी संस्थाओं ने पूरी आक्रामकता के साथ बोलियां लगाई हैं क्योंकि देश की सबसे वैल्यूएबल सरकारी कंपनी एसबीआई की इतने बड़े लेवल पर शेयर बिक्री अपेक्षाकृत दुर्लभ है। इस डील से जुड़े एक जानकार ने बताया कि निवेशकों ने आक्रामक रूप से बोली लगाई हैं क्योंकि एसबीआई का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) बहुत मजबूत है और बैंक द्वारा जल्द ही कोई इक्विटी जुटाने की संभावना कम है।"
एसबीआई के शेयर सेल्स में इन घरेलू कंपनियों ने किया सब्सक्राइब
घरेलू संस्थाओं की बात करें तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, क्वांट म्यूचुअल फंड और व्हाइट ओक कैपिटल के साथ-साथ एचडीएफसी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड्स ने भी बोलियां लगाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 के अंत तक एसबीआई का कॉमन इक्विटी टियर I (CET-1) रेश्यो 10.81% था, जो मिनिमम रेगुलेटरी आवश्यकता 8% से ज्यादा है, जबकि समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 14.25% था। ताजा पूंजी वृद्धि से एसबीआई का सीईटी 1 लगभग 60 बेसिस पॉइंट्स बढ़ जाएगा। 1 बेसिस पॉइंट एक प्रतिशत का सौवां हिस्सा होता है।
शुक्रवार को एसबीआई के शेयरों में दर्ज की जा रही है गिरावट
शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच, खबर लिखे जाने तक एसबीआई के शेयर भी बीएसई पर 4.10 रुपये (0.49%) के नुकसान के साथ 824.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 7,35,165.58 करोड़ रुपये है और ये मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है।