सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद:जोमैटो का शेयर 7.5% चढ़ा; NSE के ऑटो, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स में तेजी |
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें करीब 700 अंक की रिकवरी हुई। इधर, निफ्टी में भी 122 अंक की तेजी रही, ये 25,091 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। बेहतर तिमाही रेवेन्यू के चलते इटरनल (जोमैटो) का शेयर 7.5% चढ़कर बंद हुआ। ICICI बैंक, HDFC बैंक और M&M के शेयरों में भी 2.70% तक की तेजी रही। रिलायंस में 3.23% की गिरावट रही। HCL टेक, HUL और TCS नीचे बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी, 21 में गिरावट रही, एक बिना बदलाव के बंद हुआ। NSE के मेटल, प्राइवेट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर्स में तेजी रही। वहीं, ऑयल एंड गैस, PSU बैंकिंग, IT, FMCG और फार्मा शेयर्स गिरकर बंद हुए।
एंथम बायोसाइंसेज का शेयर 27% ऊपर लिस्ट
दवा बनाने वाली कंपनी एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का शेयर आज बाजार में अपने इश्यू प्राइस 570 रुपए से 27% ऊपर 723 रुपए पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज यानी BSE पर ₹723.05 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर 723.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद यह 1% चढ़कर 730 पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.71% ऊपर 3,211 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.68% ऊपर 24,994 पर बंद हुए।
- 21 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स0.32% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.048% चढ़कर 20,896 पर और S&P 500 फ्लैट 6,297 पर बंद हुए।
18 जुलाई DIIs ने 2,104 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे
- 18 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 374.74 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,103.51 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 16,955.75 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 21,893.52 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
शुक्रवार को 502 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (18 जुलाई) को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 5.25% नीचे बंद हुआ। BEL, कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयर में भी 2.5% गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़े।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.46% गिरा। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में भी बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है।