विपक्षी सांसदों ने वेल में काले कपड़े लहराए; स्पीकर बोले- सड़क का व्यवहार सदन में न करें |
संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन में लोकसभा मे ंविपक्ष नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। उनके साथ प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव भी नजर आए।
विपक्ष के सभी सांसदों ने काले कपड़े में प्रदर्शन किया। राहुल, अखिलेश ने काली पट्टी डालकर विरोध में हिस्सा लिया। AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में SIR के ‘संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों’ पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस पर आज चर्चा हो सकती है।
मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन बिहार में वोटर्स लिस्ट की जांच, स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) को लेकर विपक्षी सांसद ने दोनों सदनों के अंदर और बाहर विरोध किया था। सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर PM के जवाब और सदन में चर्चा की भी मांग की।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगितलोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर हंगामा होने लगा। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी।
ट्रम्प के दावों पर राहुल बोले- वे एक बात बार-बार क्यों कह रहे
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दावे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वह इसे इतनी बार क्यों कह रहे हैं?" दरअसल ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने की बात 25वीं कही है।
बिहार में SIR के विरोध में संसद के बाहर प्रदर्शन
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर क्या है विवाद
JDU सांसद बोले- SIR हम पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है
बिहार चुनाव में SIR पर जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, चुनाव आयोग को कोई व्यावहारिक ज्ञान नहीं है। उसे न तो बिहार का इतिहास पता है और न ही भूगोल। मुझे सारे दस्तावेज इकट्ठा करने में 10 दिन लग गए। मेरा बेटा अमेरिका में रहता है। वह एक महीने में साइन कैसे करेगा? यह (SIR) हम पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसके लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था।
मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में अगले हफ्ते चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। चर्चा के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन को लेकर और गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम हमले को लेकर उठे सवालों पर हस्तक्षेप करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। लोकसभा में चर्चा की शुरुआत से पहले सत्ता पक्ष की तरफ से प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसमें सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा होगी। इसके बाद चर्चा शुरू होगी। इसमें सभी दलों के सांसदों को बोलने का मौका दिया जाएगा।
दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन के सुरक्षा संदर्भों को लेकर उठे सवालों का जवाब देंगे। चर्चा के दौरान पहलगाम हमले को लेकर चूक का मामला भी उठेगा। इसलिए व्यवस्था को लेकर उठे सवालों का जवाब गृह मंत्री अमित शाह देंगे।