Loading...

मानसून सत्र का 9वां दिन:बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामे के आसार; INDIA ब्लॉक की बैठक, रणनीति पर चर्चा होगी |

संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को 9वां दिन है। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले में आज भी हंगामे के आसार है। INDIA ब्लॉक के नेता गुरुवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (LoP) ऑफिस में बैठक करेंगे। आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले संसद के दोनों सदनों में पिछले 3 दिन (28-30 जुलाई) पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई। वहीं राहुल कहा कि अगर दम है तो पीएम सदन में यह बोल दें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा- 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं।

संसद में मानसून सत्र के 8वें दिन ऑपरेशन सिंदूर लगातार तीसरे दिन चर्चा हुई। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हर जगह बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन UPA सरकार पाकिस्तानियों को मिठाई खिलाती रही।

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए। खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह शाम 6:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा पर राज्यसभा में जवाब देंगे।