मंडे मेगा स्टोरी- जब अमेरिका ने 7वां बेड़ा भेजकर धमकाया:कभी गेहूं रोका, कभी हथियार, अब टैरिफ की धमकी |
1965 की जंग में अमेरिका ने पाकिस्तान को मॉडर्न हथियार दिए और भारत का गेहूं तक रोक दिया। 1971 की जंग में पाकिस्तान के टूटने की नौबत आई, तो अमेरिका का 7वां बेड़ा बंगाल की खाड़ी में आ धमका। कारगिल वॉर में अमेरिका ने डील के बावजूद भारत को बम देने से मना कर दिया।
अब ट्रम्प भी भारत को आए दिन हाई टैरिफ की धमकी दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ सारे प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रम्प ने लंच भी किया और डील पर डील साइन हो रही हैं।